छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने वाली समूह की महिलाएं नाराज - वर्मी कंपोस्ट खाद

धमतरी में वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने वाली समूह की महिलाएं नाराज बताई जा रही हैं. वर्मी कंपोस्ट खाद की अनुबंध राशि कम होने के कारण महिलाएं नाराज हैं. इसे लेकर महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप अनुबंध राशि बढ़ाने की मांग की है.

वर्मी कंपोस्ट खाद , Vermi compost composting
वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने वाली समूह की महिलाएं नाराज

By

Published : Mar 24, 2021, 8:54 PM IST

धमतरीःसरकार नेवर्मी कंपोस्ट खाद के लिए अनुबंध राशि कम कर दी है. अनुबंध की राशि घटाने से समूह की महिलाएं नाराज बताई जा रही हैं. इसी संबंध में तीन गांवों से स्व-सहायता समूह की महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची. समूह की महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर वर्मी कंपोस्ट खाद का पहले से तय अनुबंध राशि दिलाने की गुहार लगाई. महिलाओं ने बताया कि पहले से तय की गई राशि पर ही वर्मी कंपोस्ट खाद लिया जाए.

वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने वाली समूह की महिलाएं नाराज


अनुबंध राशि कम करने से महिलाएं नाराज
कुरुद ब्लॉक के ग्राम पंचायत कठौली, बकली और कोकड़ी से महिला समूह की महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची. कल्याणी स्व-सहायता समूह बकली और मां दुर्गेश्वरी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप अपनी मांग रखी. उन्होंने कहा कि गोठान शुरू कर राज्य शासन ने गोबर खरीदी प्रारंभ की है. जिससे समूह की महिलाओं को वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए प्रेरित किया गया. शुरुआत में समूह की महिलाओं को राज्य शासन ने वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के एवज में प्रति किलो 6.30 रुपये देने का अनुबंध किया था, लेकिन अब इसे घटाकर 3 रुपए 27 पैसे कर दिया गया है.

गम्हरिया के आदर्श गौठान की हकीकत प्रशासन के दावे से विपरित!

महिलाओं ने लगाए आरोप
महिलाओं ने बताया कि पिछले 9 माह से गोठानों में दिन रात मेहनत कर कई क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया है, लेकिन बिक्री नहीं होने से हाथ खाली है. घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि शासन ने प्रति किलो 6.30 रुपये देने का अनुबंध किया था, लेकिन तीन रुपये 27 पैसे कर देने से उनमें मायूसी है. नाराज महिलाओं ने कहा कि अगर शासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वे आदोलन की तैयारी करेंगी. मामले में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि यह शासन का फैसला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details