छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के महिलाओ ने की गुंडे की पिटाई, किया पुलिस के हवाले - किया पुलिस के हवाले

धमतरी के खपरी गांव के एक गुंडे को गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर पीट दिया. women beat up miscreant in Dhamtari policeबाद में गांववालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. Dhamtari police अर्जुनी थाना पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिलाओ ने की गुंडे की पिटाई
महिलाओ ने की गुंडे की पिटाई

By

Published : Jan 5, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 3:02 PM IST

महिलाओ ने की गुंडे की पिटाई

धमतरी: धमतरी के खपरी गांव के एक गुंडे की महिलाओं द्वारा पिटाई मामले में अर्जुनी पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. अर्जुनी थाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि "गांव में पेमन नाम के युवक ने लंबे समय से आतंक मचा रखा था.आती जाती महिलाओं को अश्लील फब्तियां कसता था. स्कूल जाने वाली बच्चियों को छेड़ता था. अकेली रहने वाली महिलाओं के घर में घुस जाना और विरोध करने पर हथियार से डराता था. युवक के खिलाफ गांव में बैठक भी हो चुकी थी. लेकिन आरोपी की उद्दंडता खत्म नहीं हुई. ऐसे मे गांव की महिलाएं एकजुट हुईं और बदमाश को जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

बदमाश के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीण: अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी में निगरानीशुदा बदमाश के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. महिलाओं ने बताया कि "गुरूवार सुबह उसने फिर से टंगिया लेकर गांव में दहशत मचाना शुरू किया. गुरूवार को ही गांव की मड़ई होने की वजह से अशांति का वातावरण निर्मित हो गया. शराब के नशे में बदमाश को अर्जुनी पुलिस पकड़कर ले गई. कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित महिलाएं और ग्रामीण, सरपंच के साथ अर्जुनी थाना पहुंचे.

यह भी पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ धमतरी में लोगों का गुस्सा, शहर में विकास कार्य की मांग

बड़ी कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी: ग्राम खपरी के निगरानीशुदा बदमाश से परेशान महिलाएं थाना पहुंची. महिलाओं ने कहा कि "बहु-बेटियां दहशत में है. पहले भी थाना में शिकायत की गई थी. जिस पर मामुली कार्रवाई की गई. इस बार यदि बड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा." महिलाओं ने बदमाश को गांव से बाहर करनोे की मांग की है.

एएसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा: इस सम्बन्ध में एएसपी मेघा टेम्भुरकर का कहना है कि खपरी गांव की महिलाओं की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जाँच की जा रही है

Last Updated : Jan 6, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details