धमतरीः शहर की शक्ल बदलने में स्वच्छता दीदियों का योगदान शायद ही कोई भूल सकता है. सुबह सिटी की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं. उनके हाथों में घर का कचरा होता है. जिसे स्वच्छता दीदियों द्वारा प्रत्येक घरों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन (door-to-door garbage collection) किया जाता है. ये उनका रोजमर्रा का काम हो गया है.
लेकिन इन महिलाओं ने अब उन्ही कचरों से वेस्ट से बेस्ट खोज निकाला है. जिसके तहत ये महिलाएं कचरा से घर सजाने का सामान बना रही है. एक से बढ़ कर एक आकर्षक डिजाइन (attractive design) तैयार कर इन महिलाओं ने एक अच्छी पहल की है. उन्हें अब आमदनी के लिए खरीददार का इंतजार है. धमतरी में स्वच्छता का काम कर रही महिलाएं समाज के लिए नजीर बनकर सामने आई हैं.
ये महिलाएं मणिकंचन केंद्र में पदस्थ सुपरवाईजर रंजीता पटवा के नेतृत्व में अनुपयोगी सामानों से सजावट का सामान तैयार कर रही हैं. उनके इस प्रयास से कचरा प्रबंधन (waste management) के गुर सिखाने के साथ ही लोगों को ग्लोबल वार्मिंग के प्रति सचेत भी कर रही हैं. कचरा से सजावट का सामान बनाने का काम सबसे पहले रंजीता पटवा ने प्रारंभ किया. तब वे स्वच्छता दीदियों को ये काम सिखा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने प्रेरित कर रही हैं.
मणिकंचन केंद्र की सुपरवाईजर रंजीता पटवा ने बताया कि उनके साथ में 20 महिलाएं काम करती हैं, जो रोज 40 वार्ड में से 6 वार्डों के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करती हैं. कचरा को लाकर मणिकंचन केंद्र में संग्रहित कर गीला और सूखा अलग करती हैं. इस दौरान उन्हें टूटे-फूटे वेस्टेज सामान मिल जाते हैं. उन्हें वे घर सजावट के सामान बनाने के लिए रख लेती हैं.
पेट्रोल-डीजल पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों से कम ही रहेंगे दाम