धमतरी: कला से जुड़े लोगों के लिए विपरीत परिस्थितियां भी कई बार अवसर ले आती हैं. कोरोना संकट ने जहां पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है, वहीं इसके मद्देनजर किए गए लॉकडाउन से लेकर आज तक की अवधि में कई छिपी प्रतिभाएं सामने आईं. धमतरी की महिलाओं और लड़कियों ने इस संकट काल में घरों में रहकर कला को नया स्वरूप दिया. यहां मेकरम धागों के इस्तेमाल से महिलाएं और लड़कियों ने घर सजाने के लिए कई सुंदर कलाकृतियां बनाई हैं.
महिलाएं मेकरम धागे को बुनकर वॉल हैंगिग, मिरर होल्डर, मोबाइल कवर, हैंड बैग, झूमर सहित कई मनमोहक चीजें बना रहीं हैं. लॉकडाउन के दौरान घर पर बोर होती महिलाओं ने नई तरकीब निकाली. कई लड़कियों और महिलाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेकरम धागे से बनी चीजों को बनाने का तरीका सीखा और अलग-अलग वैरायटी के सुंदर सामान बना डाले. ये कलाकृतियां उपयोगी होने के साथ ही घर को सजाने में भी मददगार हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो देख सीखा हुनर
एक वार्ड में कई घरों की महिलाएं और लड़कियां मेकरम धागे से सामान बनाने का काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यू-ट्यूब देखकर धीरे-धीरे उन सभी ने बहुत सारी डिजाइन्स सीखीं. कई सारी उपयोगी चीजों को भी बनाना सीखा. एक-दो लोगों ने इसे बनाना शुरू किया और फिर देखते ही देखते हर किसी ने इसे सीखने की इच्छा जताई. करीब 3 महीने से लगे लॉकडाउन के दौरान सभी ने सैकड़ों मेकरम के हस्तनिर्मित डेकोरेटिव आइटम्स बना डाले. उन्होंने बताया कि शुरू में इन्हें बनाने के लिए जब वे इसे सीखा करती थीं, तो उन्हें कई परेशानियां भी हुईं. सामान का नुकसान भी हुआ, लेकिन अब बहुत कुछ सीख चुकी हैं.
कम खर्च में बन जाते हैं हैंडमेड सामान
महिलाएं बताती हैं कि डेकोरेटिव आइटम्स और उपयोगी चीजों को बनाने में मेकरम धागे के साथ रंग-बिरंगे मोतियों, मेटल रिंग और डिजाइनर लकड़ी सहित कुछ छोटी चीजों की जरूरत होती है. वे बताती हैं कि एक डेकोरेटिव आइटम को बनाने में करीब 300 से 500 रुपए तक का खर्च आता है. साइज और डिजाइन की बारीकी के मुताबिक पैसे कम-ज्यादा लग सकते हैं.