छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में महिला एवं बाल विकास विभाग ने रुकवाई नाबालिग की शादी

महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने नाबालिग की शादी समय रहते रुकवाने में सफलता हासिल की है. परिजन 17 साल में ही शादी करा रहे थे. एक दिन बाद बारात भी आने वाली थी.

marriage of a minor in dhamtari
रोकी गई नाबालिग की शादी

By

Published : Apr 19, 2021, 10:00 PM IST

धमतरी: जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने 17 साल की एक बालिका की शादी समय रहते रुकवाने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बारात आने वाली थी. लेकिन इसी बीच बाल संरक्षण इकाई को बाल विवाह की सूचना मिली. जिस पर विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई और अब समय रहते नाबालिग बालिका की शादी को समय रहते रोक लिया गया.

एक दिन में आने वाली थी बारात

धमतरी विकासखंड के हंकारा में रहने वाले ईजाधर नगारची की दो बेटियों की शादी तय हो चुकी थी. कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए परिजनों ने बकायदा शादी के लिए परमिशन भी लिया था. परिवार में दो बेटियों की शादी एक साथ हो रही थी और तय तारीख में शादी की रस्मे भी शुरू हो चुका था. एक दिन बाद बारात पहुंचने वाली थी. लेकिन इसी बीच महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम को जानकारी मिली कि, छोटी बेटी की उम्र 18 साल से कम है. ऐसे में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टीम ने बाल विवाह होने से रोका.

धमतरी की निरई मां के मंदिर में आखिर महिलाएं क्यों नहीं आती हैं ?

17 साल की है नाबालिग

बालिका की मार्कशीट के मुताबिक उसकी उम्र महज 17 साल 8 महीने है. लिहाजा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बालिका के परिजनों को कानून का हवाला देते हुए बाल विवाह को अपराध होना समझाया. इसके बाद कहीं जाकर परिजन इस शादी को रोकने के लिए राजी हुए. फिलहाल विभाग ने बालिका के परिजन से इस संबंध में शपथ पत्र लिया है. वहीं वर पक्ष को फोन के जरिए सूचना दी है. जिस पर वर पक्ष ने भी अपनी सहमति दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details