धमतरी: जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने 17 साल की एक बालिका की शादी समय रहते रुकवाने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बारात आने वाली थी. लेकिन इसी बीच बाल संरक्षण इकाई को बाल विवाह की सूचना मिली. जिस पर विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई और अब समय रहते नाबालिग बालिका की शादी को समय रहते रोक लिया गया.
एक दिन में आने वाली थी बारात
धमतरी विकासखंड के हंकारा में रहने वाले ईजाधर नगारची की दो बेटियों की शादी तय हो चुकी थी. कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए परिजनों ने बकायदा शादी के लिए परमिशन भी लिया था. परिवार में दो बेटियों की शादी एक साथ हो रही थी और तय तारीख में शादी की रस्मे भी शुरू हो चुका था. एक दिन बाद बारात पहुंचने वाली थी. लेकिन इसी बीच महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम को जानकारी मिली कि, छोटी बेटी की उम्र 18 साल से कम है. ऐसे में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टीम ने बाल विवाह होने से रोका.