धमतरी: महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला और उसके पति से घर में घुसकर मारपीट भी किया था. पुलिस अधीक्षक ने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देशक दिए गए थे. कुरूद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
Dhamtari News: जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म, पति के साथ भी किया ये सलूक - Accused of raping woman arrested
धमतरी पुलिस ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला के पति से भी आरोपी ने हाथापाई की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस ने लिया रेपिड एक्शन:पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि "कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत एक महिला के घर पर 28 मई को आरोपी जबरदस्ती घुस गया. आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर महिला का दुष्कर्म किया. महिला के पति के बाचबचाव करने पर आरोपी ने उससे भी मारपीट की. जिसके बाद मामले की रिपोर्ट कुरूद थाना में की गई. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ने मामले में कुरुद पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. कुरुद पुलिस मामले की जांच कर रही थी."
पुलिस मामले की जांच कर रही:पुलिस अधिकारियों और कुरूद थाना प्रभारी ने जांच के दौरान छाती निवासी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.