छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ - Child born in Dhamtari police station

Child born in Dhamtari police station धमतरी से लोगों को अचंभित करने वाली खबर सामने आई है. जिसने लोगों को एक ही समय में हैरान और खुश दोनों कर दिया है. दरअसल धमतरी के भखारा थाना में एक गर्भवती महिला ने थाने में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. dhamtari news update थाने में महिला आरक्षक की देखरेख में एक गर्भवती महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है. पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया. जहां जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.woman gave birth child in dhamtari police station

Woman gave birth to a child in the police station
महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Dec 12, 2022, 8:53 PM IST

धमतरी:Child born in Dhamtari police station तिल्दा की रहने वाली सोनाली पाल अपने मायके बांगोली गांव आई थी. सोनाली को 8 माह सेे ज्यादा का गर्भ था. सफर के दौरान सोनाली ने भखारा थाना के सामने एक होटल में नाश्ता किया. dhamtari news update नाश्ते के बाद पानी पीने के लिए वो भखारा थाने के अंदर लगे वाटर फिल्टर तक गई. तभी सोनाली को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद थाने का स्टाफ अलर्ट हो गया और फौरन ही एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया. लेकिन एम्बुलेंस के आने से पहले ही थाना परिसर में ही सोनाली का प्रसव हो गया.woman gave birth child in dhamtari police station

महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म

यह भी पढ़ें: धमतरी के इस वार्ड में ना सड़क है, ना नाली है, महिलाओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार

जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ:इसके कुछ देर बाद एम्बुलेंस भी पहुंच गया. जिसमें जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरी जांच में पता चला कि अचानक डिलीवरी होने के बावजूद जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. दोनों की सलामती की खबर मिली तब पुलिस ने भी राहत की सांस ली. पुलिस ने बताया कि एक महिला का प्रसव भखारा थाना में हुआ है जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details