धमतरी:धमतरी में हाथियों का आतंक जारी है. लगातार दो दिनों में हाथी के कुचलने से 3 लोगों की मौत हो गई. झुंड से बिछड़े हाथी ने फिर एक महिला को कुचलकर मार डाला है. महिला रात में शौच के लिए गई हुई थी. तभी हाथी ने कुचलकर मार डाला है. घटना सीता नदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल की बताई जा रही है, जहां महिला की लाश मिली है. एक दिन पहले ही इसी हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मार दिया था, जिसमें महिला और पुरुष की लाश मिली थी.
धमतरी में हाथी ने फिर एक महिला को कुचला, 2 दिन में 3 लोगों की मौत - Woman dies in elephant attack in Dhamtari
धमतरी में हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला. लगातार दो दिनों में हाथी के कुचलने से 3 लोगों की मौत हो गई.
![धमतरी में हाथी ने फिर एक महिला को कुचला, 2 दिन में 3 लोगों की मौत woman dies elephant attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14979416-thumbnail-3x2-im.jpg)
यह भी पढ़ें:आखिर छत्तीसगढ़ पहुंचते ही गजराज क्यों हो जाते हैं बेकाबू ?
धमतरी में हाथी के हमले से मौत: बताया जा रहा है कि ओडिशा से हाथियों का दल आया है. इस दल में 30 हाथी है. इसमें 2 हाथी अलग हो गए है. झुंड से अलग हुए हाथी आतंक मचा रहे हैं. अब तक तीन लोगों की जान हाथी के कुचलने से जा चुकी हैं. वन विभाग ने बताया कि सीतानदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल कक्ष कामांक 352 में 24 साल की सुखबाई कमार का शव घर से 100 मीटर दूरी खेत में मिला. महिला रात में शौच करने घर से निकली हुई थी, तभी हाथी ने हमला कर दिया है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. मौके पर दोनों टीम पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.