छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'क्यूं सहूं सफर में suffer' कार्यक्रम दोबारा शुरू, बसों में शक्ति टीम कर रही जागरूक

धमतरी में 'क्यूं सहूं सफर में suffer' कार्यक्रम दोबारा शुरू कर दिया गया है. जिले में सार्वजनिक वाहनों में सफर करने वाली महिलाओं और नाबालिग बच्चों के लिए ये जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया था, जो कोविड 19 के कारण रुक गया था.

'Why suffer in the journey, your safety is our responsibility program start again in raipur
आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व कार्यक्रम फिर से संचालित

By

Published : Dec 8, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 1:11 PM IST

धमतरी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरसके बढ़ते संक्रमण के दौरान आवागमन की व्यवस्था का संचालन बंद होने से 'क्यूं सहूं सफर में suffer'कार्यक्रम में शिथिलता आ गई थी, जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है.

बसों में शक्ति टीम कर रही जागरूक

महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम

आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व कार्यक्रम फिर से संचालित

धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि मजबूत पुलिस, विश्वसनीय पुलिस ध्येय वाक्य के अंतर्गत महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा के लिए संचालित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 'क्यूं सहूं सफर में Suffer' का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा और नाबालिक बच्चों के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक करना है.

पढ़ें: पावर प्लांट में चोरी करते 4 कबाड़ी पकड़े गए, 3 लाख का सामान बरामद

कोविड ने कार्यक्रम पर लगाया था ब्रेक

पुलिस अधीक्षक धमतरी बीपी राजभानू ने यात्रा के दौरान महिलाओं, नाबालिग और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 'क्यूं सहूं सफर में Suffer' आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व कार्यक्रम दोबारा शुरू किया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में शक्ति टीम ने यात्रा के दौरान महिलाओं, नाबालिग को जागरूक कर रही हैं.

बसों में शक्ति टीम कर रही जागरूक

आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व कार्यक्रम फिर से संचालित

शक्ति टीम धमतरी बस स्टैंड से गुजरने वाली बसों में धमतरी से संबलपुर तक, धमतरी से नहर नाका तक और धमतरी से श्यामतराई तक बस में बैठी महिलाओं, नाबालिग और बच्चों को उनके अधिकारों और कानून की जानकारी देती है. उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस के नंबर डायल 112 की जानकारी देकर एंड्राइड मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की भी जानकारी दी जाती है. जरूरत पड़ने पर उसके SOS बटन को प्रेस करने पर तत्काल पुलिस की सहायता मिलने की भी जानकारी दी जाती है. शक्ति टीम सुविधाओं का सही उपयोग के बारे में बताने के साथ महिलाओं व नाबालिग को सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जानकारी दे रही है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details