छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के सेमरा गांव में हफ्तेभर पहले ही होली मना लेते हैं लोग, जानिये क्या है अनोखी परंपरा ?

धमतरी के एग गांव में एक हफ्ते पहले ही होली मनाने की परंपरा है. धमतरी से करीब 30 किमी दूर सेमरा में रविवार को होली मनाई गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

holi festival semra
सेमरा गांव में होली

By

Published : Mar 13, 2022, 10:15 PM IST

धमतरी: वैसे तो देशभर में होली का पर्व आने वाले 18 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन अपने अनोखे रिवाज के कारण धमतरी के सेमरा गांव में सप्ताह भर पहले यानि रविवार को ही होली मन गई. धमतरी से करीब 30 किमी दूर सेमरा में होली रविवार को मना ली गई है. गांव के हर घर में होली की खुशियां बिखरीं. गांव के प्रधान देवता की पूजा कर ग्रामीणों ने खूब होली खेली और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

धमतरी के सेमरा गांव में हफ्तेभर पहले ही होली मना लेते हैं लोग

यह भी पढ़ें:रायपुर में विद्युत संविदाकर्मियों का आंदोलन : भीख मांगते नजर आए संविदा कर्मचारी संघ के सदस्य


सेमरा गांव में हफ्तेभर पहले क्यों मनाई जाती है होली
दरअसल इस गांव में सप्ताह भर पहले त्योहार मनाने की जो परंपरा चली आ रही है, उसे आज भी यहां के लोग निभा रहे हैं. ग्रामीण कहते हैं कि सदियों पहले गांव के देवता सिदार यहां आकर बसे और जंगली जानवरों से उनकी रक्षा की. गांव के लोग उनकी पूजा करने लगे और तब से सिदार उनके अराध्य देव हैं. गांव के प्रमुखों को सिदार देवता ने सपने में कहा था कि हर त्योहार एक सप्ताह पहले मनाएं. इसके चलते आज भी गांव के लोग अपने देवता को खुश करने हर त्योहार हफ्तेभर पहले मनाते आ रहे हैं.

बताया जाता है कि इस दस्तूर को तोड़ने पर कोई न कोई अनहोनी हो जाती है या उनपर आफत आ सकती है. इस परम्परा को युवा वर्ग भी अंधविश्वास की बजाए आस्था से जोड़कर देखता है. लोगों की मानें तो इसी दस्तूर के बहाने उन्हें अपने रिश्तेदारों से मिलने और मेहमान नवाजी का मौका मिल जाता है. गांव की महिलाओं का कहना है कि सुबह से वे इसकी तैयारी में लग जाती हैं. बाद में पूजापाठ के साथ पूरा परिवार ओर गांव खुशी के उत्सव में शामिल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details