धमतरी:नगर निगम की लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. रविवार को हुई बारिश से शहर के नजदीक रत्नाबांधा गांव पानी से तरबतर हो गया. जलभराव के चलते गुंडरदेही मार्ग में जाम की स्थिति रही. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घरों में पानी घुस गया और फसलें भी डूब गई. ग्रामीणों ने इसके लिए निगम की सफाई व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल रविवार को धमतरी जिले में जमकर बारिश हुई है. बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के कई इलाकों में पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलभराव की स्थिति है. शहर से लगे रत्नाबांधा गांव में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. साथ ही करीब 100 एकड़ से ज्यादा फसल भी इससे प्रभावित हुई है.
धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर भरा पानी