छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सफाई की कमी से सड़कों पर हुआ जलभराव

By

Published : Aug 10, 2020, 5:58 PM IST

शहर में रविवार को हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सफाई व्यवस्था नहीं होने से सड़कें जाम हो गई हैं. लोगों को इससे आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Waterlogging in Dhamtari
धमतरी में जलभराव

धमतरी:नगर निगम की लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. रविवार को हुई बारिश से शहर के नजदीक रत्नाबांधा गांव पानी से तरबतर हो गया. जलभराव के चलते गुंडरदेही मार्ग में जाम की स्थिति रही. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घरों में पानी घुस गया और फसलें भी डूब गई. ग्रामीणों ने इसके लिए निगम की सफाई व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.

धमतरी में जलभराव

दरअसल रविवार को धमतरी जिले में जमकर बारिश हुई है. बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के कई इलाकों में पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलभराव की स्थिति है. शहर से लगे रत्नाबांधा गांव में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. साथ ही करीब 100 एकड़ से ज्यादा फसल भी इससे प्रभावित हुई है.

धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर भरा पानी

नहीं सुन रहा प्रशासन

ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए धमतरी नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. इसके बाद भी प्रशासनिक अफसर बारिश से निपटने में नाकाम नजर आ रहे हैं. इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. पूरे शहर का गंदा पानी रत्नाबांधा से होकर गुजरता है. लेकिन यहां साफ सफाई नहीं होने से नालियां चोक हो गई है. इससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.

गलियों में भरा पानी

बता दें कि शहर में हो रही बारिश से नेशनल हाइवे समेत शहर के कई वार्ड की सड़कें जलमग्न हो गई है. बारिश से हमेशा की तरह शहर की गलियां उफान पर है. शहर के विमल टॉकीज रोड, देवश्री टॉकीज रोड, आमापारा, नवागांव, गोकुलपुर, रिसाई पारा, रामपुर वार्ड, औद्योगिक वार्ड सहित कई गलियों में पानी भर जाने से आवाजाही प्रभावित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details