छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंगरेल डैम का जलस्तर बढ़ा, लेकिन मायूस हो रहे सैलानी - धमतरी में भारी बारिश

देश के बड़े बांधों में शुमार गंगरेल बांध इन दिनों लगातार हो रही बारिश से जलमग्न हो चुका है. मौसम का मिजाज भी खुशनुमा हो गया है. तो वहीं सैलानी भी इसका लुफ्त उठाने में पीछे नहीं है. लेकिन यहां पहुंचते ही सैलानियों को मायूसी हाथ लग रही है.

भारी बारिश के चलते गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ा

By

Published : Sep 9, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 10:43 AM IST

धमतरी: बस्तर और कांकेर जिले में हुई मूसलाधार बारिश से धमतरी में महानदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. तेज बारिश के असर से महानदी की सेहत सुधरने लगी है. वहीं प्रदेश के सबसे बड़े गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से बांध में पानी की आवक बढ़ गई है. इस सीजन में अब तक 45 प्रतिशत पानी भर चुका है. वहीं बांध में 43500 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई है.

गंगरेल डैम का जलस्तर बढ़ा

गंगरेल बांध में 30 फीसदी इजाफा
देश के बड़े बांधो में शुमार गंगरेल बांध में 45 फीसदी पानी का भराव हो गया है. बांध में अब तक 27 टीएमसी से ज्यादा पानी जमा हो चुकी है. आने वाले समय में तेज बारिश हुई तो बांध का गेट खोलकर पानी छोड़ा जा सकता है. पिछले 24 घंटों में गंगरेल बांध के जलस्तर में तकरीबन 30 फीसदी इजाफा हुआ है.

सैलानियों में मायूसी
बारिश में यहां का मौसम और नजारा देखने लायक रहता है. पिछले 24 घंटे से आसमान में काले बादल छाए हैं और लगातार हो रही बारिश से मौसम भी खुशनुमा हो गया है. इसे देखने के लिए सैलानी बड़ी तादाद में दूरदराज से पहुंच रहे हैं. लेकिन दूरदराज से आने वाले ये सैलानी मायूस हो रहे हैं. क्योंकि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रशासन ने साल भर पहले ही बांध के अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
मौसम के इस मिजाज से गंगरेल बांध का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं नदी से सटे गांवों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है. बांधों में पानी की भारी आवक को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.

Last Updated : Sep 9, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details