छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी महापौर ने नालियों के साफ होने का किया दावा, विपक्षी पार्षद बोले- इस साल भी डूबेगा शहर - धमतरी महापौर ने नालियों के साफ होने का किया दावा

धमतरी में मानसून के साथ ही महापौर और विपक्षी पार्षदों को बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. एक तरफ धमतरी नगर निगम के (Dhamtari Municipal Corporation) महापौर विजय देवांगन (Dhamtari Mayor Vijay Dewangan) बारिश से पहले सभी नालियों के साफ होने का दंभ भर रहे हैं. वहीं विपक्षी पार्षद नगर निगम की तैयारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

war of words between dhamtari mayor and opposition councilors
नालियों की सफाई को लेकर धमरी महापौर और विपक्षी पार्षदों के बीच जुबानी जंग

By

Published : Jun 13, 2021, 9:05 PM IST

धमतरी:मानसून की दस्तक के बीच धमतरी शहर के नालों की साफ-सफाई अभी भी सुनिश्चित नहीं हो सकी है. अधिकांश नाले गंदगी, कचरों से पटे पड़े हैं. धमतरी नगर निगम (municipal corporation) इस बार बारिश से पहले बड़े नाले और वार्डों की नालियों की सफाई के दावे कर रहा है. साथ ही शहर को इस साल जलमग्न नहीं होने देने का दंभ भर रहा है. हालांकि शहर के नालियों में जमा गंदगी और गाद कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. दो दिन पहले शहर में रुक-रुककर बारिश हुई थी. मानसून की पहली बारिश ने ही निगम की सफाई की सच्चाई सामने ला दी थी. बारिश से प्रमुख सड़कों सहित निचली बस्तियों के कई वार्डों में 2 से ढाई फीट तक पानी भर गया था. साथ ही कई लोगों के घरों में पानी घुस गया था. इसे लेकर विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम तैयारियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

नालियों की सफाई को लेकर धमरी महापौर और विपक्षी पार्षदों के बीच जुबानी जंग

विपक्षी पार्षदों का कहना है कि धमतरी शहर पिछले कई सालों से बारिश के दिनों में जलमग्न हो जाता है. सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहने लगता है. निचली बस्तियों में घुटनों तक पानी भर जाता है. लेकिन निगम प्रशासन सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है.

अनलॉक: धमतरी में 100 फीसदी संख्या के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर, बस्तर में होटल में बैठकर खाना सकेंगे लोग

'महापौर का दावा सिर्फ कागजी'

धमतरी नगर निगम बारिश से पहले बड़े नाले और वार्डो की नालियों की सफाई के दावे कर रहा है. हालांकि हकीकत यह है कि शहर में जरा सी बारिश होते ही पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. सड़कों पर नालों का गंदा पानी और निचली बस्तियों में घरों तक बारिश का पानी भर जाता है. जिसका मुख्य कारण ड्रेनेज सिस्टम है. नगर निगम महापौर एक तरफ तैयारी पूरी कर लिए जाने और समस्याओं से निपटने के लिए टीम गठित करने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्षदों ने उनकी तैयारी को सिर्फ कागजी बता रहे हैं.

'महापौर सिर्फ बात करना जानते हैं'

बीजेपी पार्षद प्राची सोनी और पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि आज आधे से ज्यादा बड़े नालों की सफाई लंबे अरसे से नहीं हुई है. नालियां में कचरा गंदगी से पटी हुई हैं. विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर सिर्फ बात करना जानते है, लेकिन समस्या जस के तस है. निगम अमला और महापौर मौके पर जाकर देखें तो उन्हें स्थिति का पता चलेगा.

धमतरी: ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए राज्य सरकार ने दी करोंड़ों की स्वीकृति

'बरसात से निपटने की तैयारी पूरी'

धमतरी महापौर विजय देवांगन (Dhamtari Mayor Vijay Dewangan) ने कहा कि निगम ने बारिश से निपटने की तैयारी कर ली है. किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. निचले और जलभराव वाले वार्डों में निकासी के लिए योजना तैयार कर समाधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details