छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari: नये सरपंच की नियुक्ति से नाराज ग्रामीणों ने सरपंच और पंचों को बनाया बंधक

धमतरी के परेवाडीह गांव में नाराज ग्रामीणों ने सरपंच और पंचों को घंटों बंधक बनाकर रखा. जिसके बाद महिला सरपंच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. महिला सरपंच पहले भी इस गांव की सरपंच थी, जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. फिर से चुनाव होने पर टिलेश्वरी साहू को ही सरपंच बना दिया गया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सरपंच और पंचों को बंधक बना लिया.

Sarpanch protests in Dhamtari
धमतरी में सरपंच का विरोध

By

Published : Mar 25, 2023, 11:01 AM IST

धमतरी:धमतरी के परेवाडीह गांव में महिला सरपंच सहित पंचों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. परेवाडीह गांव में अविश्वास प्रस्ताव में महिला सरपंच की जीत के बाद से तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने पंचायत भवन को दोपहर 1 बजे से रात 12 बजे तक घेरे रखा. इस बीच पंचायत की बिजली काट दी गई. ग्रामीणों के विरोध के कारण पंचायत भवन में सरपंच, सरपंच के पति सहित पंच घण्टों अंधेरे में भूखे प्यासे फंसे रहे. हालांकि बाद में समझाइश देने पर ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ दिया. ग्रामीणों के विरोध के बाद महिला सरपंच ने अपने पद से देर रात इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद सरपंच सहित पंचों को सकुशल बाहर निकाला गया.

ये है पूरा मामला:धमतरी के ग्राम पंचायत परेवाडीह में सरपंच पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था. जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई. जिसमें सरपंच पद के लिए टिलेश्वरी साहू फिर से नामित हुईं. 18 पंचों के बीच मतदान हुआ, जिसमें वर्तमान सरपंच टिकेश्वरी एक बार फिर सरपंच बन गई. जिसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा. पंचायत भवन के बाहर नारेबाजी की गई. गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए देर रात 5 थानों की पुलिस, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, 3 डीएसपी, 4 टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.

यह भी पढ़ें:Narayanpur Encounter छोटे बुरगुम के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, IED बरामद

विरोध का कारण जमीन आबंटन:परेवाडीह गांव के ग्रामीणों के विरोध का कारण उद्यानिकी कॉलेज के लिए जमीन आवंटन करना है. जिसके लिए सरपंच और पंचायत ने एनओसी जारी किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में कॉलेज बनता है, तो उसकी निस्तारी के लिए जगह नहीं बचेगी. इसके अलावा श्मशान घाट भी कॉलेज भवन की जद में आ जाएंगे. उनके गायों को चराने के लिए जगह नहीं बचेगी.

बिना पूछे सरकार को दे दिया जमीन: ग्रामीणों का आरोप है कि गांव वालों से बिना पूछे कॉलेज बनाने के लिए 52 एकड़ जमीन सरपंच ने सरकार को दे दिया. ये बात ग्रामीणों को मंजूर नहीं है. यही कारण है कि ग्रामीण सरपंच से नाराज चल रहे हैं. ये मामला तब शांत हुआ जब महिला सरपंच ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details