धमतरी: एक तरफ सरकार वनांचल इलाकों में रहने वाले वनवासियों को वन अधिकार पट्टा देने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर धमतरी के वनांचल क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर वनवासियों के साथ वन अमला बदसलूकी कर रहा है. इस कार्रवाई से वनवासियों में खासी नाराजगी है. इस मामले में उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल मामला नगरी इलाके के ग्राम पंचायत आमदी के आश्रित ग्राम गप्पागुडरा का है. यहां करीब 50 वनवासी परिवारों ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर महिलाओं के साथ मारपीट किए जाने और सामान लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि, इलाके के रहने वाले वनवासी परिवार बीते 15 वर्षों से वन भूमि पर काबिज होकर खेती किसानी और झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. वन विभाग ने 15 अक्टूबर को गांव पहुंचकर ऐसे परिवारों को बलपूर्वक खदेड़ दिया.