धमतरी:बागतराई में शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सोरिद, जोधापुर और डाक बंगला वार्ड की सीमा से से रिहायशी इलाके में देशी शराब दुकान खोला गया है. जिससे वहां नशेड़ियां जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण वहां से महिलाओं और युवतियों को आने-जाने में परेशानी होती है.
ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव
गुरुवार को बड़ी संख्या ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने शराब भट्ठी बंद करने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड से लगी जमीन पर दुकान के सामने 23 मार्च को शराब की बोतलें गाड़ी से उतर रही थीं. जिसके बाद उन्हें पता चला कि वार्ड में देशी शराब दुकान खोली जा रही है. इसके बाद वार्डवासियों ने वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया. उस वक्त आगामी आदेश तक शराब दुकान बंद करने की बात कही थी. इसी बीच गुरुवार को बागतराई गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की है.