धमतरी:कुरुद जनपद पंचायत के मुल्ले ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और शासकीय राशि की बंदरबांट और निर्माण कार्यों में अनियमितता आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और RTI संघ ने कुरुद में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. सभी पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 5 मुद्दों पर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
जांच की मांग को लेकर आवेदन ग्राम पंचायत मुल्ले में विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और राशि की बंदरबांट का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इसमें ग्रामीणों के साथ RTI संघ ने भी आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. केस में जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है.
5 मामलों में जांच की मांग
- 16 कुआं के मटेरियल की बिल में हुए भ्रष्टाचार
- मुल्ले में तालाब सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार
- स्कूल आहता निर्माण
- पशु शेड निर्माण
- सूचना के अधिकार के आवेदन का गलत तरीके से निराकरण
दादागिरी करते हैं पंचायत के अधिकारी
इस मामले को लेकर RTI संघ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत पंचायतों में जानकारी नहीं दी जाती है. उनका कहना है कि दादागिरी की जाती है. किसी तरह कई पंचायतों के मामले RTI से उजागर करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. उनका आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती होता है.
ऐसा ही चलता रहा तो होगा सत्याग्रह
उन्होंने आगे कहा कि RTI संघ का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे अनियमितता की जानकारी देकर संघ में ग्रामीणों को लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरीके से भ्रष्टाचार चलता रहा तो सबको लेकर सत्याग्रह किया जाएगा.
ग्राम पंचायत के खिलाफ मिली कई बार शिकायत
इस मामले में जनपद सीईओ आरके वर्मा ने कहा कि अलग-अलग समय में इस पंचायत से शिकायतें मिलती रही है. पूर्व में 3 शिकायत मिली थी, जिसकी जांच रिपोर्ट अधिकारियों प्राप्त हुई है. आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला CEO को प्रेषित कर दिया है.