छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया चक्काजाम - dhamtari traffic jam news

बेलोरा गांव में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज लगभग 400 ग्रामीणों ने ग्राम मोहंदी से नगरी मार्ग तक चक्काजाम किया.

ग्रामीणो ने अतिक्रमण के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Oct 16, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:18 PM IST

धमतरी:कुरुद विधानसभा क्षेत्र के बेलोरा गांव में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज लगभग 400 ग्रामीणों ने ग्राम मोहंदी से नगरी मार्ग तक चक्काजाम किया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मोहंदी और बेलोरा के बीच सीमा छटवा तालाब के पास खेलन पटेल ने अतिक्रमण कर मकान बनाया है.

अतिक्रमण रोकने और कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत SDM के साथ-साथ जनदर्शन में कलेक्टर से भी किया था. इसके बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं कि गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम किया.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि यह उसी गांव का मामला है, जहां से कुछ दिन पहले आदिवासी विधवा महिला की जमीन हड़पकर टॉवर का पैसा कंपनी से सरपंच ले रहा था. मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. मोहंदी गांव के कई लोगों ने कई जगह पर अतिक्रमण कर मकान बनाया है, जिनमें सरपंच भी शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- चाकूबाजी से दहशत में धमतरीवासी, हो रही ऑनलाइन खरीदारी और होम डिलीवरी

जल्द होगी कार्रवाई

चक्काजाम की खबर मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी दल-बल के साथ मौके पहुंचे और चक्काजाम खत्म कराया. इसके साथ ही अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों पर जल्द कार्रवाई की बात कही.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details