धमतरी: एक ओर जहां सरकार मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दिलाने और नजदीकी उपस्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर इलाज के वादे कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र भेंडरा की स्तिथि जर्जर होती जा रही है. सालों की मांग की बाद भी यहां नया भवन नहीं बन पाया है. जर्जर भवन की शिकायत कई बार की जा चुकी है.
जिले से 20 किमी दूर है उपस्वास्थ्य केंद्र
मामला भेंडरा गांव का है, जहां ग्रामीण आज भी नए उपस्वास्थ्य केंद्र भवन और सुविधा के इंतजार में है. जर्जर उपस्वास्थ्य केंद्र में जैसे-तैसे डर के साये में इलाज कराने को ग्रामीण मजबूर हैं.