छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव - धमतरी में रेत का अवैध उत्खनन

करेली बड़ी के ग्रामीणों ने 3 घंटे तक केलक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार यहां रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को घेरकर उन्हें परेशानी से अवगत कराया है.

Villagers complain to collector against illegal sand quarrying
ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

By

Published : Feb 20, 2021, 1:15 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 1:59 AM IST

धमतरी: करेली बड़ी रेत खदान के आसपास के ग्रामीण अवैध खनन की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अवैध रेत खनन और परिवहन का खेल बेखौफ चल रहा है. ठेकेदार की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री समेत कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी. लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.

ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

करेली बड़ी के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर रेत खदान तत्काल बंद करने की मांग की है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर खदान को बंद कराने का समय दिया है. ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है.

बस्तर में जारी है गौण खनिज का अवैध खनन

3 घंटे धरने पर रहे ग्रामीण

ग्रामीण करीब 3 घंटे तक करेली बड़ी में परिसर के सामने धरने पर बैठे हुए थे. उनका कहना था कि कलेक्टर उनसे आकर मिले. अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को उन्होंने वापस भी लौटा दिया था. ग्रामीण कह रहे थे कि हमें कलेक्टर से ही मिलना है. कुछ समय बाद कलेक्टर अपनी वाहन से निकले तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.

नाराज हुए कलेक्टर

घेराव के बाद कलेक्टर नाराज हो गए. कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई. कलेक्टर ने कहा कि दो घंटे से मैं आप लोगों को चेंबर में बुला रहा हुं. लेकिन आप लोग नहीं आये. ग्रामीणों ने बताया कि करेली बड़ी में धड़ल्ले से रेत का उत्खनन हो रहा है. गांव में बहुत सी समस्याएं सामने आ रही है. निस्तारि की समस्या सबसे ज्यादा है. कलेक्टर का कहना है कि रेत खदान बंद नहीं होगी. ग्रामीणों से चर्चा कर हल निकाला जाएगा.

Last Updated : Feb 20, 2021, 1:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details