धमतरी:धमतरी के ग्राम पंचायत गंगरेल के सरपंच और पंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में आज एसपी दफ्तर (SP office reached rural) पहुंचे. जहां पर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी (Villagers complain against District Panchayat member) गई. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य द्वारा पद का दुरुपयोग कर धोखे से 50 हजार रूपये हड़प लिये हैं. साथ ही गंदी और अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे (Accused of abusing including illegal recovery) हैं. ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्यवाही न होने पर कलेक्ट्रट परिसर में धरना देने की भी बात कही है.
मकान खरीदने का किया गया सौदा
दरअसल ग्रामीणों द्वारा दिए गये आवेदन के अनुसार शांति कालोनी चौक निवासी देवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा ग्राम गंगरेल स्थित मकान खरीदने का सौदा किया गया. इसी संबंध में जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. 10 का सदस्य, खूबलाल ध्रुव द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये. देवेन्द्र त्रिपाठी से फोन में झूठ बोला गया कि ग्राम पंचायत गंगरेल के सरपंच और पंचों द्वारा 50 हजार रूपये की मांग की गई है. साथ ही उन्हें रकम देना है, गांव में रहना है तो रकम देना ही पड़ेगा.