छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में खराब सड़क से त्रस्त 23 गांव के लोगों ने एक साथ शुरू किया आंदोलन - धमतरी न्यूज

धमतरी में खराब सड़क से त्रस्त 23 गांव के लोगों ने एक साथ आंदोलन शुरू किया है. धमतरी सिहावा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार वो आश्वासन से नहीं मानेंगे.

धमतरी में खराब सड़क को  लेकर प्रदर्शन
धमतरी में खराब सड़क को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2022, 7:26 PM IST

धमतरी: धमतरी में खराब सड़क से त्रस्त 23 गांव के ग्रामीणों ने एक साथ आंदोलन शुरू कर दिया है. धमतरी सिहावा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और ग्रामीण बीच सड़क पर बैठ गए. सड़क पर ही खाना बनाना शुरू कर दिया और गाना, बजाना और नाचना कर प्रदर्शन करने लगे. ये सभी ग्रामीण 23 गांव महानदी के आस पास के हैं.

यह भी पढ़ें:भिलाई इस्पात सयंत्र के मेल्टिंग शॉप 3 में आग लगने से हड़कंप, बड़ा हादसा टला

दरअसल शुक्रवार को कोलियारी में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया. ग्रामीणों की मांग है कि कोलियारी खरेंगा मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि खदानों से रोजाना 40-50 टन के अति भारी रेत हाइवा निकलते है. जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की क्षमता केवल 8 टन की रहती है.


बीते 10 साल में इन्ही रेत हाइवा के कारण सड़के पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इसके कारण इन 23 गांव के लोगों का जीना दूभर हो गया है. पहले भी शिकायते हुई. लेकिन जिम्मेदार आरटीओ और खनिज विभाग ने कारगर कदम नहीं उठाये. अब त्रस्त होकर ग्रामीण एकजुट हो गए और आंदोलन खड़ा कर दिया है.

चक्का जाम के बीच सिर्फ एम्बुलेंस को ही आने जाने दिया गया. बाकी सभी को रुकना या लौटना पड़ा. जिनमें प्रशासनिक और यात्री वाहन भी थे. आरटीओ, राजस्व, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर गए. सभी अधिकारी को ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई. फौरन ही भारी वाहनों पर रोक के साथ नई सड़क की मंजूरी की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार वो आश्वासन से नहीं मानेंगे. वहीं सवालों से घिरे आरटीओ अधिकारी ने भी भारी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details