धमतरी: रेत माफिया नागू चन्द्राकर की ओर से जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और 3 साथियों के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. घटना 19 जून को हुई थी. वीडियो में मारपीट का मुख्य आरोपी नागू चंद्राकर हाथ में बेल्ट लिए दिखाई दे रहा है. घटना के 7 दिन बाद वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में आरोपी जिला पंचायत सदस्य के फोन जमा करने और कपड़े उतारने के लिए धमका रहे हैं. उनके साथ मारपीट की जा रही है. जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी को कई लोग घेर कर खड़े हैं.
बता दें कि, मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूट का सामान, जिसमें सोने की चेन और अंगूठी और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस को अब भी मुख्य आरोपी की तलाश है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
क्या है मामला
19 जून को धमतरी के जोरातराई डाभा रेत खदान में अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अपने साथियों के साथ रेत खदान पहुंचे थे. जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को रेत माफिया नागू चन्द्राकर सहित उसके लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें खूबलाल ध्रुव सहित अन्य लोगों को गंभीर चोट आई थी.