धमतरी: रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी रेत माफिया अवैध परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोगों द्वारा रेत से जुड़ी रॉयल्टी पेड अभिवहन पास ( पिट पास) से छेड़छाड़ की जा रही है. पिट पास के पूर्व में लिखे नामों को मिटा दिया जाता है और उसकी जगह फिर दूसरी गाड़ी का नंबर और नाम लिखा जा रहा है जबकि पिट पास नंबर एक ही है.
यह वीडियो किसने बनाया, कब बनाया इसकी जानकारी किसी को नहीं है, लेकिन वीडियो में जो वायरल पर्ची सामने आई है वो मगरलोड क्षेत्र के बेलरदोना में रहने वाले डायमंड साहू के नाम पर खनिज विभाग ने जारी किया है. पिट पास को आग से मिटाया जा रहा है. गाड़ी का नंबर MH 26 BE 4577 है जो नागपुर और वर्धा के बीच परिवहन करता है. जबकि यही पिट पास नंबर धमतरी जिले में परिवहन के लिए जारी किया गया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक ही पिट पास की मदद से अलग-अलग जगहों पर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है.
रेत का अवैध परिवाहन