धमतरी:ग्रामीण इलाकों के कोरोना आइसोलेशन सेंटरों में अव्यवस्था का आलम है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आइसोलेशन सेंटरों में विवाद की स्थिति भी बन रही है. ऐसे ही एक विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोगों के बीच आइसोलेशन सेंटर में अव्यवस्था और दुर्वयव्हार के मुद्दे पर विवाद हो रहा है.
अब लंबी लाइन में नहीं रहना होगा खड़ा, आज लॉन्च होने जा रहा 'सीजी टीका एप्लीकेशन'
ग्राम सचिव और ग्रामीणों के बीच विवाद
जानाकरी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लटियारा पंचायत में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां रह रहे मरीजों को 2 से 3 दिन पहले एक 50 एमएल का सैनिटाइजर और 2 साबुन दिए गए. आरोप है कि सैनिटाइजर और साबुन खत्म होने पर मरीजों ने फोन पर पंचायत सचिव भूपेंद्र देवांगन से दोबारा सामान उपलब्ध कराने की मांग की थी. सचिव ने ग्रामीणों से गुस्से में कहा कि पेशाब को डिब्बे में भरकर सैनिटाइजर की तरह उपयोग करो. इसके बाद गुस्साए लोगों की सचिव से बहस हो गई. गलती का अहसास होने पर सचिव हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा.