धमतरी:कहते हैं कि जन्म से किसी व्यक्ति में कोई खामी है तो ईश्वर उसे एक ऐसा हुनर देता है, जिसके बूते वह दुनिया की भीड़ में अलग पहचान बना लेता है. धमतरी के आमदी नगर पंचायत में रहने वाली दिव्यांग विभा इसी प्रतिभा के धनी हैं. विभा अपनी प्रतिभा के कारण इन दिनों लोगों का दिल जीत रही है. विभा ने दिव्यांग होने के बाद भी कभी हिम्मत नहीं हारी और ना ही हौसला खोया.
विभा न सुन सकती है न बोल सकती है. लेकिन अपने हुनर के दम पर विभा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वह पेंसिल से बेहतरीन स्केच बनाती है. विभा बहु प्रतिभा की धनी है. आकर्षक रंगोली के साथ वन सुंदर मेहंदी भी बनाती है. अपनी इसी हुनर की वजह से लोगों के बीच वह चर्चा का विषय बनी हुई है. आमदी के सरस्वती शिशु मंदिर में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली दिव्यांग विभा को बचपन से ही चित्रकारी का शौक रहा है. परिवार के सहयोग से वह अब इस हुनर को और भी निखारने में लगी है.
विभा के इस हुनर से परिवार में खुशी
विभाग किसान परिवार से ताल्लुक रखती है. वह परिवार की लाड़ली बेटी है.विभा की दो और बहनें हैं. वह भी पढ़ाई कर रही है. पूरा परिवार विभा की इस चित्रकारी से बेहद खुश है.परिवार वाले बताते हैं कि विभा हर क्षेत्र में होनहार है. गांव में आयोजित हुई कई प्रतियोगिता में उसने पहला स्थान प्राप्त किया है.गांव या परिवार में यदि किसी की शादी होती है तो विभा को बुलाया जाता है, क्योंकि वह चंद मिनटों में ही कई हाथों में मेहंदी लगा लेती है.
SPECIAL: मिनी राइस मिल से लगेंगे महिलाओं के सपनों को पंख
पापा को बेटी पर है नाज