धमतरी:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण मद्देनजर जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण स्थानीय स्तर पर अधिकतर बाजारों को या तो बंद कर दिया गया है या समय में कटौती कर दी गई है. इसका सीधा असर सब्जी उत्पादकों पर पड़ रहा है. सब्जियां नहीं बिकने के कारण किसान अब अपनी सब्जियों की फसल मवेशियों को खिलाने पर मजबूर हो गए हैं.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन सब्जी उत्पादक किसानों पर आफत बनकर टूटा है. एक तरफ लॉकडाउन के कारण लोकल बाजार में सब्जियों की खपत घट गई है. दूसरी तरफ सीमाएं सील होने के कारण दूसरे जिले और राज्यों में सप्लाई संभव नहीं हो रही है. इस कारण किसानों की सब्जियां खराब हो रही हैं. ऐसे में छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है.
14 एकड़ गोभी की फसल मवेशियों को खिला रहे किसान
धमतरी जिले के नगरी इलाके के किसान दिनेश देवांगन ने बताया कि पिछले 5 सालों से वे सब्जी की खेती कर रहे हैं. लेकिन पिछले 2 सालों से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. लॉकडाउन के कारण उन्हें 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि करीब 14 एकड़ में उन्होंने गोभी की फसल लगाई थी. फसल तैयार हो गई थी. इसी बीच लॉकडाउन लग गया. क्योंकि गोभी कच्ची सब्जी है. लिहाजा उसे स्टोर नहीं किया जा सकता है. जिसके बाद दिनेश ने अपनी फसल गायों को खिलाना ही बेहतर समझा.