धमतरी: हाल ही में हुए बेमौसम बारिश (unseasonal rains in Dhamtari) के कारण साग सब्जी की फसल को भारी नुकसान (Heavy damage to vegetable crop in dhamtari ) हुआ है. जिससे सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा टमाटर की फसल खराब (Tomato crop damaged due to rain) हुई है. जिसका उत्पादन प्रभावित होने के कारण बाजार में टमाटर 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. ना सिर्फ टमाटर बल्कि दूसरी सब्जियों पर भी बुरा असर पड़ा है. जिला प्रशासन ने नुकसान का सर्वे करवाने के बाद मुआवजा देने की बात कही है.
लोगों को महंगी खरीदनी पड़ रही सब्जियां
धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण फसलों में बीमारी लग गई है. जिसके कारण सब्जियां खराब हो गई और उत्पादन 70 फीसदी तक कम हो गया है. कुल मिला कर इस बारिश से न सिर्फ किसान प्रभावित हुए है, बल्कि आम लोगों को भी महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है. उत्पादन प्रभावित होने से अब इसका विपरीत असर बाजार पर पड़ने लगा है. खराब मौसम व बारिश होने के बाद बाजार में सब्जियों के दाम में उछाल आ गया है.