छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में किसानों के साथ बर्बरता, भाजपा ने बघेल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - धमतरी भाजपा जिला संगठन

धमतरी में किसानों के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ भाजपा ने बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Vandalism with farmers in Dhamtari
धमतरी में बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Apr 26, 2022, 11:05 PM IST

धमतरी:मंगलवार को धमतरी भाजपा जिला संगठन और किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों के खिलाफ की गई बर्बरता को लेकर बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसानों से वादाखिलाफी का आरोप भी कांग्रेस सरकार पर लगाया. प्रदर्शन रैली धमतरी के घड़ी चौक से सदर बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची. जहां भाजपाईयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.

धमतरी में बीजेपी का प्रदर्शन

किसानों के साथ अत्याचार बंद हो-बीजेपी: दरअसल, प्रदर्शन कर रहे भाजपाईयों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि पिछले चार महीने से नवा रायपुर में किसानों के द्वारा आयोजित शांतिप्रिय आंदोलन किया जा रहा था. उस आंदोलन को किस नियम के तहत बलपूर्वक दबाया गया है? किन कारणों से उनका टेंट माइक को हटाया गया है? ये स्पष्ट करें और लगभग साठ किसानों की गिरफ्तारी क्यों की गई? इन किसानों का क्या दोष है? सरकार के द्वारा इस विषय पर कमेटी भी बनाया गया था. उस कमेटी का क्या निर्णय है इन सारे सवाल का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है.

यह भी पढ़ें:किसान नेता राकेश टिकैत के आने से पहले ही नवा रायपुर की आंदोलनरत किसानों को हटाया गया

किसानों के पक्ष में उतरी भाजपा: भाजपाइयों ने कहा कि सरकार की मनमानी और यह आलोकतंत्रिक कृत्य स्वीकार नहीं किया जायेगा. किसानों की मांग पर विचार करते हुए सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और किसानों पर इस तरह के बल प्रयोग की भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा निंदा करती है. जब तक समस्या का निराकरण नहीं हो जाता, किसानों के साथ पूरी बीजेपी खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details