धमतरी:मंगलवार को धमतरी भाजपा जिला संगठन और किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों के खिलाफ की गई बर्बरता को लेकर बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसानों से वादाखिलाफी का आरोप भी कांग्रेस सरकार पर लगाया. प्रदर्शन रैली धमतरी के घड़ी चौक से सदर बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची. जहां भाजपाईयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
किसानों के साथ अत्याचार बंद हो-बीजेपी: दरअसल, प्रदर्शन कर रहे भाजपाईयों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि पिछले चार महीने से नवा रायपुर में किसानों के द्वारा आयोजित शांतिप्रिय आंदोलन किया जा रहा था. उस आंदोलन को किस नियम के तहत बलपूर्वक दबाया गया है? किन कारणों से उनका टेंट माइक को हटाया गया है? ये स्पष्ट करें और लगभग साठ किसानों की गिरफ्तारी क्यों की गई? इन किसानों का क्या दोष है? सरकार के द्वारा इस विषय पर कमेटी भी बनाया गया था. उस कमेटी का क्या निर्णय है इन सारे सवाल का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है.