धमतरी : 24 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव के नतीजें आएंगे. मंगलवार को मतगणना होगी इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना से पहले राजनीतिक दलों में जीत के दावे प्रतिदावे तेज हो गए हैं.
धमतरी नगर के 40 वार्ड में कुल 70 हजार मतदाता हैं.राजनीतिक जानकारों के अनुसार बीजेपी की सीटें पहले से कम हो सकती है. निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत की संख्या भी पहले से कम हो सकती है. वहीं कांग्रेस की सीटें भी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये हैं अनुमान-
⦁ भाजपा की सीटें 24 से घटकर 12 तक पहुंच सकती है
⦁ कांग्रेस की सीटें बढ़ सकती है
⦁ जबकि निर्दलीय की संख्या घटकर 8 तक पहुंच सकती है.
⦁ हांलाकि जिला कांग्रेस ने इस बार 30 प्लस सीटें जीतने का नारा दिया था.
⦁ बीजेपी ने भी 30 सीटों पर जीत का दावा किया है.