धमतरी/जगदलपुर:कोरोना के भय से जैसे-जैसे राहत मिल रही है. उसी तरह जिंदगी की गाड़ी भी पटरी पर लौट रही है. प्रदेश के कई जिले अब धीरे-धीरे अनलॉक होना शुरू हो गए हैं. शनिवार को धमतरी जिला प्रशासन ने अनलॉक (dhamtari unlock) को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. इधर बस्तर जिला प्रशासन ने भी अनलॉक (bastar unlock ) को लेकर निर्देश जारी किए हैं. धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा (Dhamtari Collector Padum Singh Alma) ने शासकीय विभागों में शत प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोलने के आदेश दिए हैं. वहीं जिले के व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी रात 8 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं. इधर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (bastar Collector rajat bansal) ने लॉकडाउन के बीच जिलेवासियों को कुछ राहत दी है. इस आदेश में सबसे ज्यादा राहत होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को मिली है. होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को रात 8 बजे तक लोगों को बैठाकर खाना खिलाने की छूट दे दी गई है.
शर्तों के साथ धमतरी जिला अनलॉक
जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद धमतरी जिला कलेक्टर ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. कलेक्टर पीएस एल्मा ने आदेश जारी कर शत-प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोलने के आदेश दिए हैं. जिले के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रात 8 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा.
रविवार लॉकडाउन में इन्हें मिली छूट
आदेश में पूर्व के अनुसार प्रत्येक रविवार को संपूर्ण व्यवसायिक गतिविधियां बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान केवल अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल दुकान, पशु चिकित्सालय, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, पीडीएस सेंटर, फल-सब्जियों की दुकान, दूध वितरण समेत होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी.
अजीबो-गरीब दावा: कोविशील्ड की दूसरी डोज के बाद चुंबक बन गया शरीर