धमतरी:18 सालदेश सेवा कर जब आर्मी का जवान अपने घर पहुंचा, तब दोस्तों ने उनका भव्य स्वागत किया. डीजे की धुन पर सभी ने जमकर ठुमके लगाए. भारत माता की जय का नारा भी लोग लगा रहे थे. धमतरी के तरसींवा के रहने वाले जवान कुमार सिन्हा भारतीय सेना ईएमई एविएशन विभाग में पदस्थ थे. शनिवार को सेवानिवृत्त होकर वे अपने घर श्रीबालाजी कालोनी अर्जुनी धमतरी पहुंचे. जहां जवान के मित्र मंडली ने उनका स्वागत जोरदार किया.
"21 मार्च 2005 से वे भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे. 18 वर्ष भारतीय सेना में मैकेनिकल ब्रांच में सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए. भारत के विभिन्न स्थानों काश्मीर, बंगाल, सिकंदराबाद, पंजाब, असम आदि में ड्यूटी की. वे देश सेवा के लिए हरदम तैयार है. देश का सैनिक सेवानिवृत्त के बाद भी देशहित में कार्य करते रहता है. आगे भी मैं यह राष्ट्र हित का कार्य निरंतर जारी रखूंगा."- कुमार सिन्हा, सेवानिवृत्त जवान
Dhamtari News: रिटायर्ड फौजी का अनोखा स्वागत, डीजे की धुन पर थिरके लोग - जवान कुमार सिन्हा
धमतरी में आर्मी से रिटायर होकर आए जवान का भव्य स्वागत हुआ. 18 साल देश की सेवा कर जवान जब अपने घर लौटा तो शहर का माहौल किसी जश्न जैसा हो गया. लोगों ने भारत माता की जय के नारे के साथ भारत माता के लाडले का स्वागत किया.
देश सेवा गर्व की बात:कुमार सिन्हा के दोस्त मोहन साहू ने उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि "आगे का समय अपने क्षेत्र में समाजहित, राष्ट्रहित में कार्य करते रहें. देश की रक्षा का कार्य सेना के साथ आम नागरिकों का भी है. अपने अनुभव को आम नागरिकों के साथ बांटकर समाज में देशहित के लिए कार्य करते रहेंगे. वह व्यक्ति सौभाग्यशाली होता है, जिनका मित्र देश का सैनिक होता है."इस अवसर पर जवान के मित्रों सहित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, परिवार के लोगों ने जवान का भव्य स्वागत किया