छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: पुष्पलता ने बनवाया शादी का ऐसा कार्ड, कि लोग रह गए दंग - अनोखा शादी का कार्ड

शहर की रहने वाली पुष्पलता ने अपनी शादी का कार्ड इस ढ़ंग से बनवाया है जिससे लोग न सिर्फ लोग दंग रह गए बल्कि प्रेरित भी हो रहे हैं.

शादी का ऐसा कार्ड, कि लोग रह गए दंग

By

Published : Apr 19, 2019, 3:19 PM IST

धमतरी: लोग अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कई अजब-गजब कारनामे करते हैं. कुछ ऐसा ही धमतरी में भी देखने को मिला है. शहर की रहने वाली पुष्पलता ने अपनी शादी का कार्ड इस ढ़ंग से बनवाया है जिससे लोग न सिर्फ लोग दंग रह गए बल्कि प्रेरित भी हो रहे हैं.

शादी का ऐसा कार्ड, कि लोग रह गए दंग

क्रिएटिव है ये कार्ड
शहर के महिमासागर वार्ड की रहने वाली पुष्पलता ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव तरीका सोचा है. ये कार्ड अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल पुष्पलता ने अपनी शादी का कार्ड आधार कार्ड के अंदाज में छपवाया है. उनका ये खास तरीका बिलकुल भी मंहगा नहीं था. वहीं आधार कार्ड में दहेज मुक्त भारत अभियान और लोगों को आधार कार्ड बनाने की अपील भी की गई है.

25 अप्रैल को होगी शादी
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को महिमासागर वार्ड की रहने वाली पुष्पलता का विवाह ईर्रा कोर्रा गांव के रहने वाले नवीन कुमार साहू से होने जा रहा है. इसके लिए आधार कार्ड स्टाईल में शादी का कार्ड छपवाया गया है. लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details