धमतरी: सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खेल मैदान की हमेशा कमी बनी रहती थी. पर्याप्त जगह के बावजूद मैदान नहीं मिल पाया. खेल मैदान के लिए जगह तो थी लेकिन यह असमतल थी और गड्ढे भी थे. जमीन समतल करने के लिए शाला प्रबंधन समिति, पालक और ग्रामवासी पिछले 10-12 साल से शासन से मांग करते आ रहे थे. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. ऐसे में ग्रामीण युवाओं ने मिशाल पेश करते हुए जनसहयोग कर स्कूल मैदान और बाउंड्री वाल बनाया है. अब धमतरी जिला कलेक्टर पीएस एल्मा भी तारीफ कर रहे हैं.
प्रशासन ने प्लेग्राउंड की ओर नहीं दिया धान
धमतरी जिले के डूबान अंचल में आने वाले ग्राम भिड़ावर में प्राथमिक और माध्यमिक शाला एक ही परिसर में संचालित होती है. यहां बच्चों के लिए खेल मैदान की मांग हमेशा ग्रामीण करते आये हैं. शासन-प्रशासन को कई दफा आवेदन-निवेदन कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाए उन्हें कुछ भी नहीं मिला.