धमतरी :धमतरी के नेशनल हाइवे 30 पर बुधवार अलसुबह (Major accident on NH 30 in Dhamtari) बड़ा सड़क हादसा हो गया. एनएच पर धान लोड एक बेकाबू ट्रक हाइवा समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में हाइवा सहित तीन और गाड़ियों के परखचे उड़ गए. वहीं ट्रक और हाइवा के चालक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमतरी में धान लोड बेकाबू ट्रक ने हाइवा समेत कई गाड़ियों में मारी टक्कर, एनएच 30 घंटों जाम - Dhamtari Crime News
Major accident on NH 30 in Dhamtari : धमतरी के नेशनल हाइवे 30 पर बुधवार अलसुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एनएच पर धान लोड एक बेकाबू ट्रक हाइवा समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया.
धमतरी में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, दर्दनाक मौत
आमाडुला चारामा सोसाइटी से धान लेकर भोयना धान संग्रहण केन्द्र आ रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि धान से भरा यह ट्रक आमाडुला चारामा सोसाइटी से धान की बोरी लेकर धमतरी के भोयना धान संग्रहण केन्द्र आ रहा था. इसी बीच नेशनल हाइवे स्थित सोरिद पुल के पास पहले ट्रक ने हाइवा को टक्कर मारी. फिर एक के बाद एक अन्य गाड़ियों से टकराकर अनियंत्रित हो गया. हादसे में हाइवा और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी ट्रक ने श्यामतराई के पास कुछ वाहनों को टक्कर मारी थी. इधर, घटना के बाद नेशनल हाईवे घंटों जाम रहा. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लगी रहीं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.