धमतरी: जिले की पुलिस ने चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा है. वहीं एक आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है.
धमतरी: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर मोबाइल चोर - मोबाइल दुकान में चोरी
पुलिस ने 3 जून को गणेश चौक पर मौजूद एक मोबाइल दुकान में हुए चोरी के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा है. वहीं एक आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है.
मोबाइल चोर गिरफ्तार
बता दें कि 3 जून को गणेश चौक पर मौजूद एक मोबाइल दुकान का सटर और ताला तोड़कर अलग-अलग कंपनी के तकरीबन 16 मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ किया था.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी अन्य चोरी के छोटे-छोटे मामलों में शामिल रह चुके हैं, जिसकी जांच की जा रही है.