धमतरीः नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. एक बार फिर छाती और कुरुद के बीच सड़क हादसा हुआ है. हाई स्पीड कार सड़क से फिसलकर एक्सीडेंटल मेटाडोर से टकरा गई. हादसे में कार सवार 2 छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए. लोगों की मदद से घायलों को कुरुद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मेटाडोर वाहन से टकराई कार कार में 5 लोग थे सवार
कार में 5 युवक सवार थे, जो डीसीए के छात्र हैं. शुक्रवार को पांचों कंडेल गांव से कुरुद स्थित एक कम्प्यूटर क्लास पढ़ाई के लिए आ रहे थे. कार स्पीड में थी और अचानक दूसरी कार ने ओवरटेक करने का प्रयास किया. दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में छात्रों की कार अनियंत्रित हो गई. घटनास्थल में पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ी मेटाडोर वाहन से कार जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार छात्रों में से 2 छात्र को गम्भीर रूप से चोट आई है. दोनों घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.
-जगदलपुर :डेढ़ वर्ष बाद हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
नेशनल हाईवे पर चल रहा है काम
नेशनल हाईवे में इन दिनों फोरलेन निर्माण का कार्य जारी है. निर्माण कार्य अधूरे होने की वजह से आये दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. ओवर स्पीड भी सड़क हादसों का एक कारण बना हुआ है. ऐसे में जरूरत है कि स्पीड पर लगाम लगाया जाए. जिससे इन सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.