धमतरी: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले दो नेताओं और उनके समर्थकों की घर वापसी हो गई है. दोनों नेताओं की घर वापसी से पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में खुशी का माहोल है. कार्यकर्ताओं ने इससे पार्टी को आने वाले दिनों में फायदा मिलने की बात कही है.
बता दें, साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बागावत कर कुरुद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसी तरह धमतरी विधानसभा से आनंद पवार ने भी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा था. इन नेताओं के बगावत से कांग्रेस को दोनों ही विधानसभा सीट पर चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इससे नाराज, पार्टी से बगावत करने पर दोनों नेताओं को जिला कांग्रेस कमेटी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया था. जिसके बाद दोनों ने पार्टी भी छोड़ दी थी.
पढ़ें : सूरजपुर: 2 दिन से लापता बीजेपी नेता का मिला शव, गांव में फैला सन्नाटा