धमतरी: सिहावा थाना इलाके के ग्राम सांकरा में ग्रामीणों ने दो नाबालिगों को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया. ये दोनों नाबालिग एक साइकल स्टोर में बीती रात चोरी कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ये दोनों नाबालिग अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
यह घटना ग्राम सांकरा की है. जहां एक बजे रात को दो नाबालिग साइकल स्टोर की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए, लेकिन आरोपी कुछ चोरी कर पाते इससे पहले ही ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
बता दें, इन दोनों नाबालिगों की उम्र 13 से 14 साल की है. अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी करते थे. कुछ दिनों पहले भी एक मोबाइल दुकान में भी चोरी का मामला सामने आया था. इसमें मोबाइल, पॉवर बैंक, ब्लू-टूथ स्पीकर जैसी कई चीजें दुकान से चोरों ने पार कर ली थी. इस पर पुलिस लगातार जांच कर रही थी.
धमतरी: लॉकडाउन में बढ़ रही चोरियां, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा