छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महंगे शौक के लिए मोबाइल दुकानों में चोरी करते थे ये नाबालिग चोर, गिरफ्तार - mobile shop theft

धमतरी के सिहावा क्षेत्र में ग्रामीणों ने दो नाबालिगों को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया. ये दोनों चोर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

two minor theif arrested
दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2020, 10:55 AM IST

धमतरी: सिहावा थाना इलाके के ग्राम सांकरा में ग्रामीणों ने दो नाबालिगों को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया. ये दोनों नाबालिग एक साइकल स्टोर में बीती रात चोरी कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ये दोनों नाबालिग अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

दो नाबालिग चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए

यह घटना ग्राम सांकरा की है. जहां एक बजे रात को दो नाबालिग साइकल स्टोर की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए, लेकिन आरोपी कुछ चोरी कर पाते इससे पहले ही ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

बता दें, इन दोनों नाबालिगों की उम्र 13 से 14 साल की है. अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी करते थे. कुछ दिनों पहले भी एक मोबाइल दुकान में भी चोरी का मामला सामने आया था. इसमें मोबाइल, पॉवर बैंक, ब्लू-टूथ स्पीकर जैसी कई चीजें दुकान से चोरों ने पार कर ली थी. इस पर पुलिस लगातार जांच कर रही थी.

धमतरी: लॉकडाउन में बढ़ रही चोरियां, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पहले भी दे चुके हैं चोरी की घटना को अंजाम

जब इन नाबालिग चोरों से पुलिस ने पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ कि ये दोनों पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इन्होंने कुछ दिन पहले एक मोबाइल दुकान से चोरी की थी. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और दोनों आरोपियों से मोबाइल फोन और अन्य चोरी के सामान जब्त कर लिए.

लॉकडाउन में भी नहीं थम रही चोरियां

लॉकडाउन के समय भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं इन दोनों नाबालिग चोरों ने पूछताछ में बताया कि अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी करते थे. ऐसे में ये वाकई सोचने वाली बात है कि जिस उम्र में इन्हें पढ़ाई-लिखाई में ध्यान देना चाहिए, उस उम्र में ये चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details