छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबकर मौत - Dhamtari News

धमतरी में तालाब में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई है. उनकी मौत से घर में मातम छाया हुआ है. घर में कोई नहीं था, तभी बच्चियां घर से नहाने के लिए चली गई थीं.

Two girls died due to drowning
तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत

By

Published : Apr 10, 2021, 10:07 AM IST

धमतरी: अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अरौद में दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, लुकेश्वरी निषाद (9 वर्ष) और याचना नेताम (11वर्ष) शुक्रवार सुबह मुरूम तलाब में नहाने गई थीं.

परिवार के लोग मनरेगा के काम में गए थे. वापस लौटने पर देखा कि बच्चियां नहीं आई हैं. तभी किसी ने बताया कि बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे रखे हुए हैं. लुकेश्वरी के रिश्तेदार सुशील निषाद तालाब पहुंचा और कपड़ों को देखने के बाद अनहोनी की आशंका से तालाब में उतरा. उसके पैर में कपड़ा फंसा, जहां दोनों बच्चियां डूबी थीं.

तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत

महासमुंदः तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत

पानी में डूबने से गई जान

इसके बाद दोनों को निकालकर मसीह अस्पताल धमतरी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details