धमतरी : महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी महिला के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहे थे. साथ ही आरोपियों ने किसी से शिकायत करने पर महिला को धमकी दी थी.
दो फर्जी तांत्रिक महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार ये है पूरा मामला
मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है, जहां यूपी से आए दो फर्जी तांत्रिकों ने एक निसंतान महिला को संतान प्राप्ति का झांसा दिया और उसके घर में घुस गए. घर में घुसने के बाद आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. साथ ही महिला से 28सौ रुपए भी लूट लिए.
आरोपियों ने किसी से शिकायत करने पर महिला को उसके पति और सास-ससुर की मौत होने की धमकी दी, जिसके बाद महिला कई दिनों तक चुप रही. कुछ दिन बाद महिला ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद उसने थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई.
पढ़ें- दो बच्चों के साथ फांसी पर झूली महिला, गांव में शोक का माहौल
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी हिंदराज जोशी और रामबली जोशी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले हैं.