धमतरी: जिले में नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर राड और सब्बल से ताबड़तोड़ वार किया है. इस घटना में 8 लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां 6 गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रिफर किया गया है.
धमतरी : दो पक्षों में जमकर मारपीट, 8 घायल, 6 गंभीर - 6 लोग गंभीर
धमतरी में दो पक्षो के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. वहीं 6 लोगों का हालात गंभीर बनी हुई है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट
दरअसल, ये पूरा मामला मगरलोड थाने क्षेत्र के दुधवारा गांव का है. बताया जा रहा है कि ग्राम दुधवारा में संतराम सतनामी और अजबराम खुंटे के घर के पास नाली है, जिसकी सफाई की बात को लेकर दोनों परिवार के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बहरहाल, पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.