धमतरीःपुलिस ने भेड़ बकरी चुराने के मामले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक बाइक और एक बकरा भी जब्त किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों आरोपी आये दिन धमतरी से बकरे की चोरी कर भिलाई ले जाकर में बेच दिया करते थे. ग्रामीणों ने बकरा चोरी करते दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
क्षेत्र में लगातार हो रही है बकरे की चोरी
मामले में सिटी कोतवाली ने ग्रामीणों के आरोप पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन क्षेत्र से लगातार बकरों की चोरी हो रही है. ऐसा ही मामला कोतवाली थाने के बनियापारा में गुरुवार को देखा गया. जहां दो आरोपी बेहद आविष्कारी उपाय अपनाते हुए बकरे की चोरी कर रहे थे. आरोपियों ने बाइक में पहले से ही बकरों को ले जाने के लिए खास इंतजाम कर रखे थे. उनके पास बकरे को लुभाने के लिए चारा भी मौजूद था. ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी हरि पत्तियां दिखा कर बकरे को ललचाते हैं, जैसे ही बकरा पास आता है. उसे बाइक में बंधी हुई बोरी में डालकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इस तरह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.