छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में दो शातिर बकरा चोर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी - धमतरी न्यूज

धमतरी के सिटी कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बकरा चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बकरा और एक बाइक जब्त किया गया है. एएसपी मनिषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ग्रामीणों ने बकरा चोरी करते दो चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी लगातार बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दोनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाला बताए जा रहे हैं.

Two goat thieves arrested
दो बकरा चोर गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 9:42 PM IST

धमतरीःपुलिस ने भेड़ बकरी चुराने के मामले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक बाइक और एक बकरा भी जब्त किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों आरोपी आये दिन धमतरी से बकरे की चोरी कर भिलाई ले जाकर में बेच दिया करते थे. ग्रामीणों ने बकरा चोरी करते दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

धमतरी में दो बकरा चोर गिरफ्तार

क्षेत्र में लगातार हो रही है बकरे की चोरी

मामले में सिटी कोतवाली ने ग्रामीणों के आरोप पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन क्षेत्र से लगातार बकरों की चोरी हो रही है. ऐसा ही मामला कोतवाली थाने के बनियापारा में गुरुवार को देखा गया. जहां दो आरोपी बेहद आविष्कारी उपाय अपनाते हुए बकरे की चोरी कर रहे थे. आरोपियों ने बाइक में पहले से ही बकरों को ले जाने के लिए खास इंतजाम कर रखे थे. उनके पास बकरे को लुभाने के लिए चारा भी मौजूद था. ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी हरि पत्तियां दिखा कर बकरे को ललचाते हैं, जैसे ही बकरा पास आता है. उसे बाइक में बंधी हुई बोरी में डालकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इस तरह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

जशपुर में 3 चोरी की बाइक के साथ नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

बकरे के साथ आरोपी गिरफ्तार

एएसपी मनिषा ठाकुर रावटे ने बताया कि सिटी कोतवाली थाने में एक पीड़ित ने बकरा चोरी होने का मामला दर्ज करया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से एक बाइक और एक बकरा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ये आरोपी पहले भी बकरा चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. इन्हें दोबारा बकरा चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details