धमतरी: भखारा थाने के कोपेडीह गांव में बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. जिसमें महुआ शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की गई है.
धमतरी: महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - धमतरी में शराब बनाने वाले गिरफ्तार
आबकारी विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कोपेडीह गांव से महुआ शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आबकारी विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सुकवारो बाई के रिहायशी मकान से 32 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. इसके साथ ही रमेश बंजारे के रिहायशी मकान से 25 लीटर महुआ और लावारिस अवस्था में खेत में पड़ा लगभग 100 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. वहीं इसके साथ ही एक हजार किलो महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया.
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क ,34(2), 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस लावारिस प्रकरण में आरोपी की खोज कर रही है.