धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी के हरफतराई रोड इंडियन गैस एजेंसी (Harfatrai Road Indian Gas Agency)के सामने खाली प्लाट में खड़ा ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (accused arrested for stealing trolley) हुए. साइबर सेल और थाना सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस सफल हो पाई. पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर ट्राली सहित चोरी करने में प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन व मोटरसाइकिल को बरामद किया है. चोरी सामानों की कीमत लगभग 7,70,000 है.
धमतरी में लाखों रुपये की ट्रैक्टर ट्रॉली 26 नवम्बर की सुबह हुई चोरी
दरअसल 26 नवम्बर को ग्राम कंडेल निवासी प्रार्थी बिसाहू राम साहू ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. शांति कॉलोनी चौक सिहावा रोड धमतरी में इनकी बालाजी पुराना ट्रैक्टर खरीदी बिक्री की दुकान है. एक हरे रंग का चार पहिया वाला सादा नया ट्रैक्टर ट्रॉली को खरीद कर हरफतराई रोड इंडियन गैस गोदाम के आगे स्थित अपने खाली प्लाट में खड़ी किया था, जिसे कोई अज्ञात चोर 26 नवम्बर की सुबह चोरी कर ले गया. जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
Corona vaccine campaign in Bemetara: बेमेतरा में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम की मदद से सुलझा केस
घटना के बाद एसपी के निर्देशन में चोरों की तलाश के लिए साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त (Cyber Cell and Thana City Kotwali Police) टीम गठित की गई. मुखबिरों से प्राप्त सूचना के बाद साइबर टीम द्वारा संदेही दुर्गेश साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में संदेही आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि संबलपुर में ट्रांसपोर्टिंग काम करने के दौरान आते जाते हुए खाली पड़े प्लाट में ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा देखा था. चूंकि इसकी ट्राली क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करने का प्लान बनाया और अपने साथी एस कुमार साहू के साथ मिलकर 25-26 नवम्बर की दरमियानी रात अपने ट्रैक्टर इंजन से ट्राली को जोड़कर नहर होते हुए चोरी कर ले गया. आरोपी दुर्गेश साहू एवं उसके साथी एस कुमार साहू को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी की पहिया वाली ट्रैक्टर ट्राली कीमती 1.90 लाख रुपये, प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन कीमती करीबन 5.50 लाख रुपए एवं पुरानी इस्तेमाली पैशन प्लस मोटरसाइकिल कीमती करीबन 30,000 रुपये जुमला कीमती 7,70,000 रुपये विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है. संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल धमतरी से निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक कृष्णा पाटिल, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, सितलेश पटेल, झमेल सिंह राजपूत, आनंद कटकवार एवं थाना सिटी कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख की सराहनीय भूमिका रही.