धमतरीःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) में पुलिस (Police) ने दो तस्करों (Two smugglers)को धर-दबोचा(Arrest) है. बताया जा रहा है कि ये तस्कर वन्य प्राणी तेंदुए की खाल (Leopard skin)की तस्करी (smuggling) करते थे. मामले में पुलिस (Police) ने दो आरोपियों (Two smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी तेंदुआ खाल को बोरी में भरकर ग्राहक तलाश रहे थे.
वहीं, रास्ते में घेराबंदी कर साइबर सेल (Cyber cell) और थाना रुद्री पुलिस (Thana Rudri Police) की संयुक्त टीम ने आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं, आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) और भादवि के तहत कार्रवाई की गई है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों की मानें तो रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक नीले रंग की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है. आरोपी मोटरसाइकिल से ग्राम बरारी की ओर जा रहे है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, सायबर सेल और थाना प्रभारी रुद्री को सूचना दी गई कि मामले की तफ्तीश कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करे.