छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में टीएस सिंहदेव ने मनरेगा कर्मचारियों से की अपील, गरीब परिवारों की करें चिंता - मनरेगा कर्मियों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने धमतरी में मनरेगा कर्मियों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है. सिंहदेव ने कहा है कि कर्मचारी केवल अपना हित न देखें, बल्कि लोगों को रोजगार दिलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी निभाएं

TS Singhdeo appeals to MGNREGA employees in Dhamtari
धमतरी में टीएस सिंहदेव

By

Published : May 7, 2022, 9:36 PM IST

Updated : May 7, 2022, 11:19 PM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ में मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. ऐसे में गांव में विकास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने धमतरी में मनरेगा कर्मियों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है.सिंहदेव ने आंदोलनरत मनरेगा कर्मचारियों और रोजगार सहायकों से अपील की है वह काम पर लौट आएं. क्योंकि हड़ताल से समाज का गरीब तबका रोजगार से वंचित हो रहा है. कर्मचारी केवल अपना हित न देखें, बल्कि लोगों को रोजगार दिलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी निभाएं.

धमतरी दौरे पर टीएस सिंहदेव



दो दिनों के धमतरी दौरे पर सिंहदेव: दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने दो दिवसीय दौरे पर धमतरी पहुंचे थे. एक दिन पहले वे नगरी क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और राज्य की खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा.उसके बाद वे कार्यकर्ताओं और आम लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं.दूसरे दिन उन्होने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली.वहीं समीक्षा भी की.इसके साथ ही शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं इसकी उन्होंने जानकारी ली है.

मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल पर बोले सिंहदेव: मनरेगा कर्मचारियों के नियमतीकरण की मांग पर उन्होंने कहा कि यह कठिन है.समाज का गरीब रोजगार से वंचित न रहे इसलिए उन्हें काम पर लौट जाना चाहिए.भले ही उनकी मांग जायज हो पर लोग रोजगार से वंचित हो रहे हैं जो अनैतिक हैं.हमने उनसे चर्चा की है और विकल्प के तौर पर मुख्यमंत्री जी को कुछ प्रस्ताव भी भेजे गए हैं.इस पर समिति का गठन भी किया जा चुका है.नियमतीकरण से सरकार पर वित्तीय भार आयेगा. क्योंकि केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए अलग से फंड नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें:धमतरी में बीजेपी की होर्डिंग: बड़े करेली चौकी में बिना पैसे काम नहीं होने का लगाया आरोप, टीएस सिंहदेव का पलटवार


धमतरी जिले में ट्रॉमा यूनिट,मेडिकल कॉलेज की मांग पर उन्होंने कहा कि" ट्रॉमा यूनिट,मेडिकल कॉलेज,कीमोथैरेपी,ब्लड टेस्टिंग की सुविधा हर जिले में दिए जाने की तैयारी है. लेकिन फिलहाल ये सरकार की सोच और कल्पना में है. इसमें समय लग सकता है.उन्होंने कहा कि जिले में ब्लड टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई गई है. मंत्री के दौरे को लेकर खींचतान और कांग्रेसियों एवं बड़े अधिकारियों की अनुपस्थिति के सवाल पर उन्होने सादगी से जवाब देते हुए कहा कि वे विभागों की समीक्षा बैठक लेने आएं हैं. ये किसी प्रकार का राजनैतिक दौरा नहीं है.

Last Updated : May 7, 2022, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details