छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बाइकसवार राहगीर पर गिरी सूखे पेड़ की टहनी, मौत - bike rider died in dhamtari

धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र में सूखे पेड़ की शाखा दो बाइक सवार युवक पर जा गिरी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

bike rider died
बाइक सवार की मौत

By

Published : Oct 21, 2021, 6:36 PM IST

धमतरी: सूखे पेड़ की शाखा एक राहगीर पर जा गिरी. इस कारण राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना भखारा थाना क्षेत्र की है. वहीं घटना में बाइक सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा भखारा से गुजरने के दौरान भखारा मेन रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने हुआ. घायल को कुरूद उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:Bilaspur: सिम्स मेडिकल कॉलेज के चौथे माले से कूदी महिला, बच गई जान

पेड़ के चपेट में आया बाइक सवार, 1 की मौत

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम बिजली ऑफिस के सामने मेन रोड पर मौजूद पेड़ के एक शाखा टूट कर नीचे गिर गया. इसी दरम्यान भखारा की ओर जा रहे बाइक में सवार दो युवक इसके चपेट में आ गये और वह बुरी तरह घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही एक युवक ने अपना दम तोड़ दिया.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का भूपेश चंद्राकर है जो कुरूद सरोजनी चौक का रहने वाला है. वहीं घायल युवक का नाम दावेश साहू है जो कि चर्रा गांव का रहने वाला है. दोनों रायपुर रोड से धमतरी की ओर आ रहे थे. तभी पेड़ के गिरने के चपेट में आ गए. बहरहाल भखारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details