धमतरी : शहर के चौराहों पर लगे सिग्नल काफी समय से खराब है. किसी सिग्नल में टाइमर बन्द है तो किसी सिग्नल में सारा सिस्टम ही बन्द है. इसकी वजह से धमतरी में रहने वालों की समस्या काफी बढ़ गई है. दरअसल धमतरी शहर एनएच 30 के दोनों तरफ बसा हुआ है. एनएच पर शहर का यातायात और भारी वाहनों की आवाजाही दोनों का दबाव रहता है. इस कारण ट्रैफिक सिग्नल धमतरी के अंदर काफी अहमियत रखते (Dhamtari traffic system invites accidents ) है.
धमतरी शहर में ट्रैफिक सिग्नल बेहाल, हादसों को दावत दे रहे गड्ढे - धमतरी शहर में ट्रैफिक सिग्नल बेहाल
धमतरी शहर वक्त के साथ साथ बड़ा होता गया है. लेकिन इस बढ़ते शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था बेहद लचर है. सड़क पर गड्ढे हैं.वहीं दूसरी तरफ मेन रोड पर पड़ने वाले सिग्नल काम नहीं करते.जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.ऐसे मे ईटीवी भारत की टीम ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस विभाग का ध्यान खींचा है. dhamtari police
बारिश में बढ़ जाती है परेशानी :मौजूदा स्थिति में बारिश के कारण सड़को की हालत भी बदतर हो गई है. ऊपर से ट्रैफिक सिग्नल बन्द है. जिसके कारण हादसों की आशंका बढ़ गई है. ईटीवी भारत ने पुलिस के आला अफसरों का ध्यान इस समस्या की तरफ खींचा तो आश्वासन मिला कि जल्द ही सब दुरुस्त किया जाएगा.
सिग्नल में क्या है दिक्कत :किसी में टाइमिंग नही बताता तो किसी में लाईट नही जलती. तो कई के टाइमर ही खराब हैं. ऊपर से सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से लोगों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. अर्जुनी चौक से अम्बेडकर चौक तक अनगिनत गड्ढें हैं. लोग अगर सिग्नल पार करने की सोचे तो गड्ढें की ओर नही देख पाएंगे. ऐसे में सिग्नल सुधारना अतिआवश्यक है. लोगों ने इस परेशानी को लेकर जल्द सुधार लाने की बात कही है.