छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस पढ़ रही जादू-टोने का पाठ, फेरबदल से बचने ले रही टोटके का सहारा !

धमतरी यातायात पुलिस के नेम प्लेट पर जादू टोने करने के तस्वीर दिखे हैं, जिसमें पुलिस फेरबदल से बचने के लिए टोटके का सहारा लेते दिख रही है.

By

Published : Oct 13, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:56 PM IST

पुलिस पढ़ रही जादू-टोने का पाठ

धमतरी: वैसे प्रदेश में किसी को टोनही कहते ही उसके खिलाफ अपराध कायम हो सकता है, जिसे पुलिस अपराध दर्ज कर गिरफ्तार भी कर सकती है, लेकिन धमतरी थाने में पुलिस खुद जादू टोने की पाठ पढ़ते दिखी है.

पुलिस पढ़ रही जादू-टोने का पाठ

दरअसल, धमतरी यातायात पुलिस के प्रभारी बार-बार बदले जा रहे थे. इसके बाद अब कुछ ऐसी तस्वीरें दिखी हैं जो चौंकाने वाली है. यहां पुराने यातायात प्रभारी निरीक्षक के नेम प्लेट पर लाल कपड़े में बंधी ताबीज और नींबू रखा मिला. आरोप लग रहे हैं कि ये काला-जादू के उद्देश्य से रखा गया है. हालांकि यहां के अधिकारी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

राजधानी से भी मिली जादू की कहानी
पुलिस का जादू टोने टोटके पर आस्था का एक और मामला राजधानी से भी आ चुका है. वहीं अब ये धमतरी में भी देखने को मिला है. बहरहाल पुलिस के अफसर पूरे मामले में जांच की बात कर रहे है.

बता दें कि ETV भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details