धमतरी: वैसे प्रदेश में किसी को टोनही कहते ही उसके खिलाफ अपराध कायम हो सकता है, जिसे पुलिस अपराध दर्ज कर गिरफ्तार भी कर सकती है, लेकिन धमतरी थाने में पुलिस खुद जादू टोने की पाठ पढ़ते दिखी है.
दरअसल, धमतरी यातायात पुलिस के प्रभारी बार-बार बदले जा रहे थे. इसके बाद अब कुछ ऐसी तस्वीरें दिखी हैं जो चौंकाने वाली है. यहां पुराने यातायात प्रभारी निरीक्षक के नेम प्लेट पर लाल कपड़े में बंधी ताबीज और नींबू रखा मिला. आरोप लग रहे हैं कि ये काला-जादू के उद्देश्य से रखा गया है. हालांकि यहां के अधिकारी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.